28 FEB
Credit: Instagram
देबीना बनर्जी ट्रोल्स के निशाने पर हैं. उन्होंने लेटेस्ट व्लॉग में पति गुरमीत चौधरी के बर्थडे सेलिब्रेशन को कैप्चर किया है.
वो बेटियों को पापा के लिए बर्थडे सॉन्ग गाने की रिसर्हल करा रही हैं. देबीना ने भी पति को बर्थडे विश किया.
देबीना एक्टर को गले से लगाती हैं. उनके साथ बैठती हैं. उन्होंने सबको फोटो क्लिक कराने के लिए फ्रेम में लिया. वहीं गुरमीत के पेरेंट्स कपल के बगल में खड़े थे.
एक्टर अपनी सोलो फोटो क्लिक कराने को कहते हैं. लेकिन देबीना गुरमीत के बगल से हटने से मना करती हैं. इस दौरान गुरमीत केक संग फोटो क्लिक कराते हैं.
देबीना उनके साथ बैठी नजर आईं. फिर एक्टर केक काटते हैं और सबको केक खिलाते हैं. इस पूरे प्रोसेस में गुरमीत के पेरेंट्स खड़े ही दिखे.
ये देख यूजर्स ने देबीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक ने लिखा- केक कटिंग के दौरान बूढ़े पेरेंट्स खड़े रहे. वहीं यंग हेल्दी देबीना बैठी दिखी.
दूसरे ने लिखा- कुछ तो इज्जत करो, आपकी बेटियां भी ये सब देख रही हैं. यूजर ने पूछा- गुरमीत के बूढ़े पेरेंट्स को बैठने के लिए क्यों नहीं कहा?
शख्स ने कहा- देबीना अपने पेरेंट्स का अच्छे से ख्याल रखती हैं. गुरमीत के पेरेंट्स का ख्याल भी उसी तरह रखें. एक ने लिखा- गुरमीत के पेरेंट्स को बैठना चाहिए था.
वहीं कई लोग इस बात से भी नाराज हैं कि एक्टर ने केक का पहला बाइट पेरेंट्स को छोड़कर पत्नी देबीना को खिलाया है. इस पूरे मुद्दे पर अभी एक्ट्रेस का रिएक्शन नहीं आया है.