फेल हुए IVF-कंसीव करना था मुश्किल, फिर 11 साल बाद 2 बेटियों की मां बनी एक्ट्रेस, बोली- पति ने...

18 AUG 2025

 Photo: Instagram @debinabon

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी टाउन के मोस्ट फेमस और पॉपुलर कपल हैं. दोनों इन दिनों कपल रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में दिखाई दे रहे हैं. 

इमोशनल हुई मशहूर एक्ट्रेस

 Photo: Instagram @debinabon

देबिना शादी के 11 सालों बाद IVF से मां बनी थीं. उन्हें मां बनने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उनके कई IVF फेल हो गए थे. अब एक्ट्रेस ने मां बनने की अपनी जर्नी पर शो में बात की. 

 Photo: Instagram @debinabon

देबिना ने कहा- मैं बार-बार IVF ट्राई कर रही थी. लेकिन मैं कंसीव नहीं कर पा रही थी. पॉजिटिव दिखाकर भी रिपोर्ट्स निगेटिव हो रही थीं. 

 Photo: Instagram @debinabon

'मैंने गुरमीत से कहा कि मैं फिर से ट्राई करना चाहती हूं, लेकिन उसने बोला- जरूरत नहीं है. बच्चा हमें डिफाइन नहीं करता है. बच्चा आने से हम बेहतर पार्टनर नहीं बनेंगे.' 

 Photo: Instagram @iska_paglu

गुरमीत ने कहा था- तुम मेरे साथ हो मेरे लिए इतना ही काफी है. मेरे खुद के परिवार से बच्चे को लेकर प्रेशर था. वो बोलते थे कि क्यों नहीं हो रहा है?

 Photo: Instagram @debinabon

'लेकिन अगर आपके पति का सपोर्ट आपके साथ हो ना तो उससे बेहतर कुछ नहीं है. मैंने फिर अगली ही साइकिल में कंसीव कर लिया था.' 

 Photo: Instagram @debinabon

'उसके बाद मैंने नेचुरली एक साल के अंदर दूसरी बार कंसीव कर लिया था. ये बताते हुए देबिना इमोशनल हो गईं.'

 Photo: Instagram @debinabon

बता दें कि शादी के 11 साल बाद देबिना ने IVF से साल 2022 में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद उन्होंने नेचुरली नवंबर 2022 में दूसरी बेटी का वेलकम किया था. 

 Photo: Instagram @debinabon

2 बच्चों के पेरेंट बनकर देबिना और गुरमीत दोनों ही काफी ज्यादा खुश हैं. 

 Photo: Instagram @debinabon