12 May 2024
Credit: Instagram
देबिना बनर्जी टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'रामायण' शो में माता सीता की भूमिका निभाने के लिये जाना जाता है. अब वो छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन YouTube Vlog के जरिये कनेक्टेड रहती हैं.
2011 में उनकी शादी एक्टर गुरमीत चौधरी से हुई थी. जिस समय गुरमीत और देबिना ने शादी करने का फैसला किया. उस समय दोनों अपने करियर के पीक पर थे.
इसलिये देबिना मां बनने का फैसला टालती रहीं. यही चीज आगे उनके लिये परेशानी का सबब बनी, जिसके बारे में उन्होंने मदर्स डे पर बात की.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'शादी के बाद हम बच्चे को लेकर क्लियर थे कि अभी नहीं चाहिये. पर कहीं ना कहीं दिमाग में ये भी चलता था कि कितने समय तक इसे रोक कर रख सकते हैं.'
'एक दिन मैं डॉक्टर के पास गई और पूछा कि कितना समय है बच्चा करने के लिये. उस टाइम ऐसा लगा कि अगर मां बन जाऊंगी, तो करियर खत्म हो जाएगा.'
'डॉक्टर ने कहा कि सब ठीक है. अगर आपकी शादी को इतने साल हो गये हैं, तो चेक करा लीजिये कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है. फिर हम रिसर्च करने लग गये.'
'हमने प्रॉसिजर स्टार्ट किया. मैं ऊपर से फिट थी, लेकिन अंदर से दिक्कते थीं. भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं. मैं 11 साल बाद मां बनी फिर 6 महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट हो गई.'
देबिना बताती हैं कि पहली बेटी के जन्म के 6 महीने बाद जब वो दोबारा प्रेग्नेंट हुईं, तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. गुरमीत भी मानने को तैयार नहीं थे कि ऐसा हो सकता है. डॉक्टर भी शॉक्ड थीं. उन्होंने कहा- ये चमत्कार था.
हालांकि, पहली प्रेग्नेंसी की तरह उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी भी काफी मुश्किल भरी रही, लेकिन उन्हें अपने भगवान पर भरोसा था. देबिना का कहना है कि उन्हें यकीन था कि मुश्किल समय निकल जाएगा.
2022 में उनकी बड़ी बेटी लियाना ने IVF के जरिए जन्म लिया था. वहीं उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी नैचुरल थी. देबिना और गुरमीत की छोटी बेटी का नाम दिविशा है.