Source: Instagram
16 Feb 2023
2 बच्चों के पैरेंट्स का कैमरे के सामने रोमांस, टीवी कपल ने किया Liplock, फोटोज वायरल
रोमांटिक हुए देबीना-गुरमीत
टीवी के फेमस और मोस्ट रोमांटिक कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने खास अंदाज में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.
एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज देबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
शादी के 12 साल बाद भी कपल का इतना रोमांटिक अंदाज और प्यार देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए हैं.
देबीना और गुरमीत ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पिंक और गोल्डन कलर की डेकोरेशन करवाई.
सेलिब्रेशन फोटोज में गुरमीत और देबोलीना एक दूसरे की बाहों में प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
टू-टियर केक काटकर दोनों ने अपने स्पेशल दिन को यादगार बनाया.
ऑल ब्लैक लुक में कपल का किलर अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है.
देबीना और गुरमीत की शादी को 12 साल हो चुके हैं. दोनों की दो बेटियां भी हैं. लेकिन कपल का प्यार आज भी न्यूली मैरिड कपल की तरह है.
Video Credit: Instant Bollywood