9 May, 2023 PC: Instagram



'पास बुलाया फिर किया Kiss', 19 साल पहले ऐसे शुरू हुई एक्ट्रेस की लव स्टोरी

फेमस कपल हैं देबीना-गुरमीत


देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल और फेमस कपल हैं. दोनों के बीच का प्यार और रोमांस चर्चा में रहता है. 

Pic Credit: Getty Images


देबीना और गुरमीत चौधरी की शादी को 12 साल हो चुके हैं. दोनों की दो बेटियां भी हैं. दोनों एक दूसरे संग हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं. 


गुरमीत और देबीना एक दूसर को करीब पिछले 19 साल से जानते हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में कपल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. 


करियर की शुरुआत में 19 साल पहले देबीना और गुरमीत जिस होटल में मिले थे, उन्होंने उसे विजिट किया. कपल ने बताया कि साल 2004 में वो लोग काम के सिलसिले में एक ही होटल में ठहरे थे. तभी उनकी पहली मुलाकात हुई थी. 


गुरमीत ने बताया कि जब वो पहली बार मिले थे, तब उनकी उम्र 18-19 साल के बीच थी. उस वक्त उन दोनों ने नहीं सोचा था कि वो शादी करेंगे और उनके बच्चे भी होंगे. 


देबीना-गुरमीत ने बताया कि उस समय 30 लड़कियां-लड़के थे. कई कपल्स भी बने थे. सभी को लगता था कि उन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चलेगा, लेकिन सभी कपल्स में से वो इकलौते हैं, जिन्होंने एक दूसरे संग शादी करके घर बसाया है. 


गुरमीत ने बताया कि वो दोनों अच्छे दोस्त थे. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और फिर प्यार हो गया. 


कपल ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक्टिंग पेजेंट के लास्ट में एक पार्टी हुई थी. तब गुरमीत ने अपने बालों को नीचे गिरा रखा था. गुरमीत को देखकर देबीना को लगा था कि वो नशे में हैं. 


देबीना ने गुरमीत से पूछा था कि क्या वो ड्रंक हैं? तब एक्टर ने उनसे कहा कि वो करीब आकर चेक करें. 


लेकिन जैसे ही देबीना उनके करीब आईं तो गुरमीत ने उन्हें Kiss कर लिया. देबीना काफी शॉक्ड हुई थीं. लेकिन उस एक  Kiss के बाद से कपल अभी तक एक दूसरे के साथ है.