हाल ही में टेलीविजन कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी छोटी बेटी की ईयर पायरिसिंग कराई.
हेटर्स पर भड़कीं देबिना
देबिना ने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो बेटी की ईयर पायरिसिंग पर बात करती दिखीं. इसके बाद उन्होंने बॉडीशेम करने वालों की क्लास भी लगाई.
देबिना कहती हैं कि 'आज मैंने अपना फेवरेट येलो सूट पहना है. ये सूट मैंने लॉकडाउन से पहले खरीदा था.'
'ये ड्रेस मेरा फेवरेट था. पर मुझे फिट नहीं हो रहा था. पर आप सबका शुक्रिया. आप लोग मुझे कमेंट करके कहते रहते हैं कि ये कपड़े आप पर सूट नहीं कर रहे हैं.'
'आप लोग रूड होकर कहते हैं कि मैं मोटी हूं... मोटी हूं...'
'पर मैं बता दूं कि हर चीज की एक वजह होती है. मैं अपनी मर्जी से मोटी नहीं हुई हूं. मैंने खुशी से खा-पीकर वजन नहीं बढ़ाया है.'
'मैं खुद पर काम कर रही थी. मैंने 22 मई से डाइट शुरू कर दिया है. मैं वर्कआउट कर रही हूं.'
'जो सूट मुझे फिट नहीं हो रहा था. अब वो मैं आसानी से पहन सकती हूं.'
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की शादी 2011 में हुई थी. कपल दो बेटियों के पेरेंट्स हैं. बड़ी बेटी का नाम लियाना है. वहीं छोटी बेटी दिविशा के नाम से जानी जाती है.