8 AUG 2025
Photo: Instagram @guruchoudhary
टीवी के फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने हाल ही में कृष्णा की नगरी मथुरा का दौरा किया.
Photo: Instagram @guruchoudhary
वे अपनी दोनों बेटियों के साथ मथुरा-वृंदावन गए. वहां संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. राधा-कृष्णा के मंदिरों के दर्शन किए.
Photo: Instagram @guruchoudhary
कपल ने गायों को खाना खिलाया. एक वीडियो में वो राधे-कृष्णा को झूला झुलाते हुए दिखे रहे हैं. गुरमीत-देबीना की बेटियों ने मथुरा में खूब एंजॉय किया.
Photo: Instagram @guruchoudhary
वे कृष्णा की भक्ति में डूबी हुई दिखीं. एक वीडियो में देबीना बेटियों संग कृष्णा के भजन पर झूमती दिख रही हैं. बच्चियों को यूं डांस करता देख फैंस खुश हो गए हैं.
Photo: Instagram @guruchoudhary
दोनों ही बेटियां बेहद क्यूट लगीं. गुरमीत-देबीना ने बच्चियों संग फोटो पोज दिए हैं. सभी ट्रैडिशनल लुक में नजर आएं.
Photo: Instagram @guruchoudhary
कपल ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. उन्हें संत ने नाम जप करने की सलाह दी. कहा कि इससे उनकी तरक्की कभी नहीं रुकेगी.
Photo: Instagram @guruchoudhary
इन खूबसूरत फोटोज को शेयर कर गुरमीत ने लिखा- मथुरा, आपने हमें इतना प्यार और आशीर्वाद दिया. ये यात्रा बहुत खास थी.
Photo: Instagram @guruchoudhary
''वृंदावन होम टावर्स में ठहरने से लेकर, हरे रामा हरे कृष्णा के मधुर भजन सुनने तक, सबकुछ बहुत सुकून और प्यार से भरा महसूस हुआ.''
Photo: Instagram @guruchoudhary
''हमें खुशी है कि हमारे छोटे बच्चे भी मंदिरों को देख सके और वहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस कर पाए. हमें प्रेमानंद महाराज जी से मिलने का भी सौभाग्य मिला.''
Photo: Instagram @guruchoudhary
''उनके शब्दों ने हमारे दिलों को छू लिया. इस खूबसूरत जीवन के लिए दिल से आभार महसूस कर रहे हैं.'' फैंस ने कपल की फोटोज पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @guruchoudhary