फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
20 जनवरी 2023
कौन है शहजादा में कार्तिक आर्यन की बहन बनी ये एक्ट्रेस?
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा से एक्ट्रेस देबात्मा साहा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
कौन है ये एक्ट्रेस?
देबात्मा साहा का जन्म असम के सिलचर में हुआ था. उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की.
उन्होंने कोलकाता की एमिटी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया.
देबात्मा साहा के पिता उनके डांस और गाने के खिलाफ थे. लेकिन उनकी मां ने उन्हें छुपकर दोनों की शिक्षा दिलवाई.
देबात्मा साहा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाली सीरियल से की थी.
इसके बाद उन्हें हिंदी शो इशारों इशारों में, शौर्य और अनोखी की कहानी और मिठाई में देखा गया.
सीरियल इशारों इशारों में के प्रमोशनल वीडियो के लिए देबात्मा ने डांस वीडियो कोरियोग्राफ किया था.
Heading 2
मुबारक हो, आंखें बंद करके, जो तेरा होवेगा गानों के म्यूजिक वीडियो में भी उन्हें देखा जा चुका है.
Heading 2
अब जल्द ही देबात्मा साहा को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में देखा जाएगा.
Heading 2
ये भी देखें
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति