Source: Instagram 21 Feb 2023

इंटीमेट होने पर आई शर्म, रोमांस करने से एक्टर का इनकार, फिर ऐसे किया लव मेकिंग सीन

इंटीमेट सीन देने में एक्टर को आई शर्म

एक्टर सेहबान अजीम ने हाल ही में डियर इश्क शो से अपना ओटीटी डेब्यू किया है. 

सेहबान के साथ इस शो में Niyati Fatnani लीड रोल में हैं. कहानी दोनों की लव स्टोरी पर बेस्ड है. 

शो के एक एपिसोड में सेहबान और नियति फतनानी ने इंटीमेट सीन दिया. लेकिन सेहबान कंफर्टेबल नहीं थे. 

एक्टर ने पहले इंटीमेट सीन देने से इनकार कर दिया था. लेकिन फिर शो के डायरेक्टर ने उन्हें स्क्रीन पर रोमांटिक होने के लिए मनाया. 

पर्दे पर इंटीमेट होने पर एक्टर ने कहा- ऐसे सीन करने में मुझे शर्म आती है. मुझे ऐसे सीन्स करने का एक्सपीरियंस भी नहीं है. 

' इसलिए मैंने पहले इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था. लेकिन मेरे डायरेक्टर ने मुझे यकीन दिलाया कि वो सीन को अच्छी तरह से शूट करेंगे.'

टीम ने इस बात का ख्याल रखा कि सेहबान सीन के दौरान कंफर्टेबल रहें. 

कम लोगों की मौजूदगी में इंटीमेट सीन को शूट किया गया. एक्टर ने इसके लिए डायरेक्टर का शुक्रिया अदा भी किया है. 

Video Credit: Instant Bollywood