पति-बच्चों संग 'दयाबेन' ने किया महायज्ञ, इतनी बड़ी हुई बेटी, बेटे को गोद में उठाकर की पूजा

18 Aug 2025

Photo: Screengrab

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टार दिशा वकानी यानी दयाबेन बीते कई सालों से शो में नहीं दिखी हैं. वो फैमिली लाइफ में बिजी रहती हैं.

दिशा वकानी का ट्रांसफॉर्मेशन

Photo: Instagram @disha_vakani

दो बच्चों की मां बनने के बाद दिशा का पूरा ध्यान अपने परिवार को संभालने पर होता है. इस बीच सोशल मीडिया फैनक्लब पर कभी-कभार उनकी झलक दिख जाती है.

Photo: Instagram @disha_vakani

दिशा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने पति और दोनों बच्चों संग महाराष्ट्र में अश्वमेध महायज्ञ का परिवार समेत हिस्सा बनी हैं.

Photo: Instagram @thedailyvibecreation

वीडियो में दिशा पति और दोनों बच्चों संग नजर आ रही हैं. पति संग वो पूजा में बैठीं. उनका कहना है ऐसे यज्ञ होते रहने चाहिए.

Photo: Screengrab

श्रीरामचंद्र भगवान ने भी अश्वमेध महायज्ञ करवाया था. ऐसे यज्ञ होने से पर्यावरण में सुधार आता है. अच्छी वाइब्रेशंस आती हैं. बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है.

Photo: Screengrab

सबके दिमाग में अच्छे विचार आते हैं. दिशा वकानी खुद को इस यज्ञ का हिस्सा बनकर खुशनसीब समझती हैं.

Photo: Screengrab

वीडियो में दिशा का बेटा और बेटी साफ नजर आते हैं. दोनों की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. दिशा एक सीन में बेटे को गोद में लिए दिखीं.

Photo: Screengrab

वीडियो देख यूजर्स ने दिशा से शो तारक मेहता में लौटने की गुहार लगाई है. कई ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख सरप्राइज होने की बात कही है.

Photo: Screengrab

लोगों का कहना है एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बनकर बिल्कुल बदल गई हैं. उन्हें पहचानने में कोई भी गच्चा खा जाए. वो सिंपल लाइफ जीती हैं. कम मेकअप में दिखती हैं.

Photo: Screengrab