30 July 2025
PHOTO: Instagram @teamdiship
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो' एक बार विवादों में है. मिसेज रोशन सोढ़ी के किरदार घर-घर पॉपुलर होने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.
PHOTO: Yogen Shah
एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं दिशा वकानी को लेकर भी बहुत कुछ कहा है. जेनिफर ने बताया कि दिशा प्रेग्नेंसी के 9 महीने तक शूटिंग कर रही थीं.
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
पिंकविला संग बातचीत में उन्होंने कहा- दिशा ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने तक शूट किया है. वो ढंग से चल नहीं पाती थीं. इसलिए सेट पर उन्हें स्ट्रैचर से लाया जाता था.
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'मैं उनके डेडिकेशन को सलाम करती हूं. जेनिफर आगे कहती हैं कि दिशा, मैंने और नेहा ने 5 साल तक एक ही वैनिटी वैन शेयर की है.'
PHOTO: Instagram @disha.vakani
'दिशा हमेशा स्कार्फ पहने रहती थीं. वो कितनी ही थकी क्यों ना हों, लेकिन फैन्स के फोटो क्लिक कराने के लिए कभी मना नहीं करती थीं.'
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'एक बार हम उनसे मिलने के लिए गए थे. मां बनने के बाद वो अपने परिवार में काफी बिजी हो गई हैं. उन्हें देखकर पता चल रहा था कि वो परिवारवालों संग घुल-मिल चुकी हैं.'
PHOTO: Instagram @disha.vakani
'वो कभी मुझसे घर की बात नहीं शेयर करती थीं. इसलिए उनके बारे में ज्यादा नहीं पता, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था कि बच्चा होने के बाद वो घर पर रहना पसंद करेंगी.'
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal