8 साल बाद 'तारक मेहता' में लौट रहीं 'दयाबेन'? बाघा ने दिया हिंट, बढ़ीं फैन्स के दिलों की धड़कनें

7 August 2025

Photo: Instagram @disha.vakani

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो पिछले 17 सालों से फैन्स का मनोरंजन करने में कामयाब रहा है. पर 8 साल हो गए, लेकिन दयाबेन पर्दे पर दिखाई नहीं दीं. 

शो में वापस आ रहीं दयाबेन?

Photo: Instagram @disha.vakani

काफी समय से इनके लौटने की चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि दयाबेन उर्फ दिशा वकानी 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं. इनका शो पर लौट पाना मुश्किल है. 

Photo: Instagram @disha.vakani

पर अब बाघा ने हिंट दिया है कि दयाबेन शो में वापसी कर सकती हैं. filmygyan संग बातचीत में बाघा ने कहा- आपके जैसे ही हम भी आशा करते हैं कि दयाबेन जल्दी वापस आ जाएं शो पर.

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

उनकी अभी पर्सनल प्रायरिटीज हैं. दो बच्चे हैं, जिनकी वो देखभाल कर रही हैं. वो बड़े हो रहे हैं, लेकिन दयाबेन के बगैर भी जेठालाल शो को बचा रहे हैं.

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

बिना उनके वो शो को अपना 100 फीसदी दे रहे हैं. वो पूरी तरह से शो के अंदर स्थिति को संभाल रहे हैं. सीन्स और मोमेंट्स संभाल रहे हैं. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

बता दें कि पिछले दिनों दयाबेन के लौटने पर शो के मेकर असित मोदी ने कहा था कि वो एक नई दयाबेन की तलाश में जुटे हुए हैं, जल्द ही फैन्स को खुशखबरी देंगे. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial

लगता नहीं कि दयाबेन की शो में वापसी होगी, क्योंकि पिछले 8 सालों से जेठालाल, बापूजी और टप्पू काफी अच्छा परफॉर्म करते दिख रहे हैं. 

Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial