देर तक सोती म‍िले बेटी तो क्या करती हैं काजोल? निसा ने शेयर किया फनी वीड‍ियो

17 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द अपनी फिल्म मां के साथ सिनेमाघरों में लौट रही हैं. इस हॉरर फिल्म में उन्हें एक ऐसी मां के रूप में देखा जाएगा, जो अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती है.

काजोल पर बेटी की पोस्ट

काजोल की नई फिल्म का गाना काली शक्ति आज रिलीज हो गया है. इस गाने को लेजेंडरी सिंगर उषा उत्थुप ने गाया है. गाने में काजोल, मां काली की मूर्ति के सामने दमदार डांस कर रही हैं. 

रिलीज हुए गाने के वीडियो को काजोल की बेटी निसा देवगन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने मां काजोल को लेकर मजाक भी किया.

निसा ने काजोल को लेकर लिखा- जब वो काम से घर लौटकर आती हैं और मैं तब भी सो रही होती हूं. इसके जवाब में काजोल ने लिखा- ये बिल्कुल मेरी बेटी है.

काजोल और निसा देवगन की ये पोस्ट वायरल हो गई है. दोनों की मस्ती यूजर्स को खूब पसंद आ रही है. एक्ट्रेस अक्सर अपने बच्चों को लेकर भी मजाक करती हैं.

फिल्म 'मां' की बात करें तो इसे डायरेक्टर विशाल फुरिया ने बनाया है. इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी.

काजोल के परिवार की बात करें तो उन्होंने एक्टर अजय देवगन से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं- बेटी निसा और बेटा युग.