सिंगर दर्शन रावल ने की गुपचुप शादी, कौन है दुल्हन? सामने आई पहली तस्वीर

18 Jan

Credit: Darshan Raval

दर्शन रावल के फैन्स के लिए खुशखबरी है. सिंगर ने बेस्टफ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है. वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें दर्शन ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

दर्शन ने की गुपचुप शादी

दर्शन की शादी की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं. फैन्स शादी की फोटोज देखकर शॉक्ड हैं. आखिर दर्शन ने गुपचुप शादी जो की है.

दर्शन ने जो शादी की फोटोज शेयर की हैं, उसके कैप्शन में लिखा है- मेरी बेस्टफ्रेंड फॉरएवर. दोनों ही काफी रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

दर्शन ने शादी पर ऑफव्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसपर हैंडवर्क हुआ था. लुक को काफी सिम्पल रखा हुआ था. 

वहीं, दुल्हन धरल ने मल्टीकलर लहंगा पहना था. ब्लाउज पर हैंडवर्क हुआ था. गोल्डन और सिल्वर मिक्स किनारी वाला बॉर्डर था. 

धरल ने गले में हैवी जूलरी पहनी थी. मांग टीका लगाया था. धरल ने चूड़ा नहीं पहना था. नॉर्मल चूड़ियों से लुक कम्प्लीट किया था. 

फैन्स दर्शन और धरल दोनों को शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. धरल, पेशे से क्या करती हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.