हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. देशभर के लोग सपना के स्वैग और किलर एटीट्यूड पर दिल हार जाते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesसपना चौधरी ने कड़ी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है. सपना चौधरी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी को लेकर दिलचस्प किस्सा साझा किया.
Pic Credit: Getty Imagesडांसिंग डीवा ने बताया कि जब उन्होंने डांस करना शुरू किया था, तब लोग उन्हें इवेंट्स में बुलाते थे और कीमती गिफ्ट्स भी देते थे.
सपना चौधरी ने बताया कि जब उनका गाना 'सॉलिड बॉडी' हिट हुआ था तो उन्हें यूपी के विधायक ने कॉल करके फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही थी.
सपना ने कहा- यूपी के विधायक को कहीं से पता चला था कि मुझे फॉर्च्यूनर कार पसंद है. उन्होंने कॉल करके के कहा कि वो मुझे फॉर्च्यूनर देना चाहते हैं.
Pic Credit: Getty Images'लेकिन उस समय फोन मेरी मां ने उठाया था और उन्होंने बोल दिया कि हमें कार नहीं चाहिए. मां ने बोला था- आपका बहुत शुक्रिया. लेकिन हमें और हमारी लड़की को नहीं चाहिए. '
Pic Credit: Getty Imagesमां की इस बात से सपना बहुत गुस्सा हो गई थीं. उन्होंने 3 दिन तक ना अपनी मां से बात की और ना ही खाना खाया था.
Pic Credit: Getty Imagesसपना ने मां से गुस्से में कहा था-क्यों मना किया? फ्री में गाड़ी मिल रही थी. लेकिन उनकी मां ने उन्हें समझाया और कुछ ऐसा कहा जिसे वो कभी भूल नहीं पाईं.
Pic Credit: Getty Imagesसपना की मां ने उनसे कहा था- वो फ्री में कार क्यों दे रहे हैं? खुद पैसे कमाओ और अपने घर के आगे 4 गाड़ियां खड़ी कर लो. फ्री की चीजों की अहमियत नहीं होती.
सपना ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें जिंदगी में बहुत अच्छी चीजें सिखाई हैं. वो कड़ी मेहनत करती हैं और अपने काम से लोगों को जवाब देती हैं.
सपना चौधरी आज लग्जूरियस लाइफ जी रही हैं. उनके पास गाड़ी-घर-पैसा-फेम किसी चीज की कमी नहीं है. सपना अपने फैंस के दिल में बसती हैं.