मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 90s में उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.
17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीताने के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था.
हिंदी सिनेमा में उन्हें ‘दामिनी’, ‘हीरो’ और ‘घातक’ जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है. वो जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी ही उम्दा डांसर भी हैं.
दामिनी के साथ ही कई हिट फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं.
असल में हरीश मैसूर से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद वो अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं.
अमेरिका जाने के बाद भी डांस के प्रति उनकी मोहब्बत कम नहीं हुई और उन्होंने वहां बच्चों को डांस सीखाना शुरू कर दिया था.
सालों बाद वो अपने देश फिर लौट आई हैं. हाल ही में वो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में बतौर गेस्ट आई थीं.
इतने सालों में एक्ट्रेस का लुक काफी बदल चुका है. हालांकि, उनके चेहरे पर अब भी पहले जैसे नूर बरकार है.
60 साल की उम्र में भी वो पहले जितनी फिट और चार्मिंग नजर आती हैं. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. फिटनेस में वो कई यंग स्टार्स को टक्कर देती हैं.
यही नहीं. सिंगिंग शो पर उन्होंने अपने डांस की झलक भी दिखाई थी, जिसे देखकर लोग हर कोई हैरान रह गया था.
मीनाक्षी शेषाद्रि भले ही सालों तक अपने देश से दूर रहीं. पर उनकी फैन फॉलोइंग अब भी कम नहीं हुई है.