दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद पति निखिल पटेल संग लाइफ का हर मोमेंट एंजॉय कर रही हैं.
दलजीत का पति संग वर्कआउट
वे और निखिल साथ में वर्कआउट करते हैं. दोनों के साथ जिम करने के कई वीडियोज एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर किए हैं.
दलजीत ने पति संग जुम्बा करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इसमें दोनों जमकर थिरक रहे हैं. इस सेशन को दोनों ने खूब एंजॉय किया.
वीडियो की शुरुआत में दलजीत के चेहरे पर थकान साफ दिखती है. इंटेस वर्कआउट सेशन में पति-पत्नी दोनों के खूब पसीने छूटे.
काफी थकने के बाद निखिल ने दलजीत को चियरअप किया. वे पत्नी को अपनी बांहों में रिलैक्स कराते दिखे. निखिल ने दलजीत को Kiss भी किया.
दोनों का यूं रोमांटिक होना फैंस का दिल जीत रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि निखिल जैसा प्यार करने वाला पति हर किसी को मिले.
यूजर्स ने उनकी जोड़ी को क्यूट, ब्यूटीफुल बताया है. शख्स ने दलजीत की तारीफ करते हुए लिखा- बहुत प्यारी हो आप.
पति संग खास बॉन्डिंग के अलावा दलजीत अपनी सौतेली बेटी संग भी शानदार ट्यूनिंग शेयर करती हैं.
दूसरी शादी के बाद दलजीत की फैमिली कंप्लीट हो गई है. केन्या में दोनों बच्चों और पति संग वे सेटल्ड हैं.