4 May, 2023 Photos: Instagram

40 साल में दूसरी बार मां बनेंगी दलजीत? बोलीं- पति कहते हैं, प्रेग्नेंट होना पड़ेगा...

फिर से मां बनेंगी दलजीत?

एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या में पति और बच्चों संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. उनके 3 बच्चे हैं.

शादी के बाद एक्ट्रेस से लोगों ने प्रेग्नेंसी पर सवाल किए थे. तब दलजीत ने कहा था- उन्होंने फिर से मां बनने का नहीं सोचा है. वे अपने 3 बच्चों के साथ खुश हैं.

लेकिन ये क्या, एक्ट्रेस ने नए व्लॉग में बताया कि पति निखिल इन दिनों उन्हें प्रेग्नेंसी को लेकर चिढ़ा रहे हैं. तो क्या 40 की उम्र में एक्ट्रेस मां बनेंगी? 

हुआ यूं था कि दलजीत ने इंस्टा पर रील डाली थी. जिसमें वे नया चूड़ा पहने दिखीं. एक्ट्रेस के हाथों में शादी का चूड़ा न देखने पर फैंस सवाल करने लगे.

तभी दलजीत ने व्लॉग में खुलासा किया कि वो रील वीडियो पुराना था. शादी से पहले शूट किया गया था. उन्होंने अपने चूड़े नहीं उतारे हैं. वे 6 महीने तक या 1 साल तक इन्हें पहने रहेंगी.

दलजीत ने बताया कि उन्होंने एक शो किया था, जिसमें दिखाया गया कि दुल्हन का चूड़ा हाथ से तभी उतरता है जब वे मां बनने वाली होती है. चूड़ा उतरने का मतलब लड़की प्रेग्नेंट है.

दलजीत के मुताबिक, उनके पति निखिल आजकल उन्हें चूड़े को लेकर छेड़ते हैं. वो मजाक में कहते हैं- तुम्हें पहले प्रेग्नेंट होना पड़ेगा, तभी तुम ये चूड़ा निकाल पाओगी.

इससे पहले फैंस खुशी मनाएं एक्ट्रेस ने साफ किया कि निखिल ऐसा मजाक में कहते हैं, वे प्रेग्नेंट नहीं हैं. ना ही उनका कोई इरादा है.

दलजीत-निखिल दोनों की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस का पहली शादी से एक बेटा है. वहीं निखिल के दो बच्चे हैं.