पिया के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, शादी के बाद छोड़ा करियर, विदेश में हुईं सेटल

19 Jan 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री की बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर मुंबई शहर में एक मुकाम हासिल किया.

 इन एक्ट्रेसेस ने बसाया नया घर 

पर शादी के बाद उन्हीं एक्ट्रेसेस ने सपनों का शहर छोड़कर अपने हमसफर संग नया आशियाना बसाया. वो भी बिना ये परवाह किए कि उनके करियर का क्या होगा. 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम विरुष्का मेहता का आता है. एक्ट्रेस ने पिछले साल दिसंबर में सौरभ घेडिया से शादी की थी. शादी के बाद वो पति के साथ कनाडा शिफ्ट हो चुकी हैं. 

दलजीत कौर टेलीविजन की जानी-मानी और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दलजीत ने पिछले साल बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी करके नई लाइफ शुरू की थी. शादी बाद दलजीत इंडिया छोड़कर केन्या में रहने लगी हैं. 

पिछले साल आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल को एक बेटे का पेरेंट की खुशी मिली. ब्रेंट से शादी के बाद आशका 2019 में मुंबई छोड़कर गोवा शिफ्ट हो चुकी हैं, जहां वो योगा सेंटर चलाती हैं. एक्टिंग छोड़ने के बाद वो एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं. 

राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी गांगुली ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन राहित रॉय से शादी की थी. शादी के बाद वो पूरी तरह दुबई में सेटल हो चुकी हैं और तीन बच्चे-पति के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं. 

'ये है मोहब्बतें' फेम मिहिका वर्मा ने भी उस वक्त शादी की थी, जब वो अपने करियर के पीक पर थीं. 2016 में उनकी शादी आनंद कपाई से हुई थी. शादी के बाद वो पति के साथ यूएस में रह रही हैं. 

इन सभी एक्ट्रेसेस ने अपने करियर की ना सोच कर सिर्फ अपने प्यार और फैमिली के बारे में सोचा. आज भले ही ये एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन लाइफ में बहुत खुश हैं.