01 Apr, 2023 Source - instagram

'मैं हाउसवाइफ रहूंगी...', दूसरी शादी के बाद दलजीत ने छोड़ी एक्टिंग? दिया जवाब

दलजीत ने छोड़ी एक्टिंग?

टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर, यूके बेस्ड निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी करके केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. 


जिंदगी का नया सफर दलजीत के लिए कई सारी खुशियां लेकर आया है, तो साथ में कई चैलेंजेस भी हैं. 

दलजीत के केन्या शिफ्ट होते ही उन्हें लेकर कई सवाल उठे, जिसका जवाब देने के लिए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर Q & A सेशन रखा. 

इस दौरान एक फैन ने दलजीत से पूछा, क्या आप हाउसवाइफ रहेंगी या फिर काम करेंगी? एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैं हाउसवाइफ रहूंगी.'

'वो हाउसवाइफ जिसके पास करने के लिए बहुत कुछ है. उम्मीद करती हूं कि मैं अपने काम और घर को बैलेंस कर पाऊं.'

'मैंने अपने करियर को यहां तक लाने में बहुत मेहनत की है. इसलिए आशा करती हूं कि मैं घर की जिम्मेदारी को भी उतने अच्छे से निभा पाऊंगी, जितने अच्छे से करियर को बनाया है.'

'मैंने लाइफ में बहुत मेहनत की है. अब मां, हाउसवाइफ और पत्नी की जिम्मेदारी को भी अच्छी तरह निभाना चाहती हूं.' 

यानी शादी के बाद दलजीत हाउसवाइफ बनकर घर संभालेंगी. पर घर के साथ-साथ वो अपने करियर पर भी फोकस करेंगी. 

 एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि निखिल से शादी के बाद वो तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं. निखिल के साथ वो तीनों बच्चों की परवरिश पर ध्यान देंगी. 

दलजीत ने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा, जून में वो एक वेब शो की शूटिंग के लिए हिंदुस्तान आएंगी.