तीसरे हनीमून पर निकलीं एक्ट्रेस, लेकिन एयरपोर्ट से लौटना पड़ा घर, ऐसा क्या हुआ?

8 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद काफी खुश हैं. पति और बेटे संग दलजीत एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रही हैं. 

दूसरी शादी से खुश हैं दलजीत

दलजीत निखिल पटेल संग दूसरी शादी के बाद 2 बार अपना हनीमून एन्जॉय कर रही चुकी हैं. अब वो पूरे परिवार संग वेकेशन मनाने लंदन के लिए निकली थीं. 

दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया कि बच्चों के समर वेकेशन के लिए वो 1 महीने के लिए लंदन जा रही हैं.

लेकिन फिर कुछ ऐसा हो गया कि दलजीत को एयरपोर्ट से लंदन रवाना होने के बजाए वापस घर लौटना पड़ा. आखिर रास्ते में ऐसा क्या हुआ? इसका कारण भी दलजीत ने अपनी पोस्ट में बताया है.

दलजीत ने कहा- हां मैं घर वापस आ चुकी हैं. अभी मेरे पास एक हफ्ता है. पहले मैं कहीं और जाऊंगी फिर वहां से एक हफ्ते बाद लंदन जाऊंगी. 

एक्ट्रेस ने बताया कि टेक्निकल ग्लिच की वजह से वो और उनका बेटा लंदन नहीं जा पाए, लेकिन वो एक हफ्ते बाद लंदन के लिए रवाना होंगी. तब तक वो अपने बेटे के साथ कहीं दूसरी जगह वेकेशन एन्जॉय करेंगी. 

वेकेशन के लिए दलजीत सुपर एक्साइटेड हैं, क्योंकि उन्हें फिर से अपने पति और बेटे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को मिलेगा. 

बता दें कि दलजीत ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई है. एक्टर की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. पहली शादी से एक्ट्रेस को एक बेटा है, जो उन्हीं के साथ रहता है.  

वहीं, एक्ट्रेस के पति निखिल की भी पहली शादी से दो बेटियां हैं. एक्ट्रेस अपनी सौतेली बेटियों, पति और बेटे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.