घर गया, गाड़ी गई... 40 की उम्र में दूसरी बार झेला तलाक का दर्द, बेटे की परवरिश में खुश एक्ट्रेस

26 July 2025

Photo: Instagram @kaurdalljiet

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 40 की उम्र में दूसरी बार शादी करने का जज्बा रखा था. वो भी खुद के लिए नहीं, बल्कि बेटे जेडन के लिए. ये सोचकर कि उसको परिवार मिलेगा. 

दलजीत का छलका दर्द

Photo: Instagram @kaurdalljiet

हाल ही में एक इंटरव्यू में दलजीत ने बताया कि जब उन्होंने निखिल पटेल से शादी की तो सबकुछ बेचकर वो केन्या शिफ्ट हुईं. घर बेचा, गाड़ी बेची. 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

इसके बाद वो बेटे के साथ केन्या गईं. लेकिन शादी के 4 महीने बाद ही निखिल उन्हें चीट करने लगे थे. दलजीत ने कहा- मेरे लिए 40 की उम्र में दूसरी बार शादी करने का कदम उठाना मुश्किल रहा. 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

40 की उम्र में अपनी लाइफ को यहां से रैपअप करके मैं वहां गईं तो मैं स्ट्रॉन्ग रही. अभी भी मैं स्ट्रॉन्ग हूं, क्योंकि जो कुछ भी मेरे साथ हुआ, उससे निकलने में मुश्किल होती है. 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

मेरे लिए बहुत मुश्किल था वो बड़ा निर्णय था. मैं और जेडन हम दोनों ही परिवार को लेकर क्रेव कर रहे थे. लेकिन फिर 10 महीने के बाद वापस आना पड़ा. 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

मेरी लाइफ के मैंने जो भी बड़े निर्णय लिए, वो काफी मुश्किल रहे. जब तलाक हुआ तो बेटे के लिए भी इमोशनली बहुत मुश्किल रहा.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

हम दोनों ने ही इससे बाहर निकलने में अपना-अपना समय लगाया. वेकेशन पर गए. पर आज के समय में जेडन काफी स्ट्रॉन्ग है औऱ मैं भी.

Photo: Instagram @kaurdalljiet