तलाक के बाद बेटे को भूले शालीन, नाराज दलजीत बोलीं- उसे अपना फर्ज नहीं याद

23 July 2025

Photo: Instagram @kaurdalljiet/shalinbhanot

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दो बार शादी टूटी है. उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. दोनों का एक बेटा है.

दलजीत का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @kaurdalljiet

शालीन संग रिश्ता खत्म होने के बाद दलजीत ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की. लेकिन 10 महीने में ये मैरिज टूट गई. निखिल ने एक्ट्रेस को चीट किया.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दूसरी शादी टूटने के बाद दलजीत की दुनिया उजड़ गई थीं. बेटे जेडन पर भी इसका असर पड़ा था. लेकिन बुरे वक्त में शालीन उनके साथ खड़े नहीं रहे.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

अब Galatta India को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने शालीन की क्लास लगाई है. उन्होंने एक्स हसबैंड का नाम लिए जाने पर तुरंत पूछा- कौन शालीन?

Photo: Instagram @shalinbhanot

वो कहती हैं- उस इंसान का मैसेज-कॉल नहीं आया. अच्छा होता अगर वो कुछ कहता. भले ही मुझे बोलता कि दूसरी शादी का तुम्हारा फैसला था तुम देखो लेकिन जेडन का साथ देता.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

उसे शालीन भरोसा दिलाते हुए कहता कि कोई बात नहीं, मैं हूं तेरे लिए, तो काफी होता. मैं पुरानी सारी बातों को जिंदगी भर के लिए भुला देती.

Photo: Instagram @shalinbhanot

लेकिन अगर मेरी वजह से वो अपने बेटे को इग्नोर कर रहा है ये अच्छा नहीं है. क्योंकि वो 9 साल तक बेटे के टच में रहा था. अचानक से उसे बुरे वक्त में त्याग दिया.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

जेडन शालीन के बारे में कभी-कभी पूछता है कि उन्होंने कॉल या मैसेज किया आपको. शायद वो भी सोचता होगा ऐसा मुझसे क्या गलत हुआ जो उसके पापा साथ नहीं हैं.

Photo: Instagram @shalinbhanot

शालीन के लिए बोलने पर उसके पीआर का मुझे मैसेज आ जाता है. लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपके अंदर ह्यूमैनिटी होनी चाहिए. मेरा बेटा ये डिजर्व नहीं करता.

Photo: Instagram @kaurdalljiet