19 June 2024
Credit: Instagram
दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों अब कानून का सहारा लेकर आपसी विवाद निपटा रहे हैं.
एक्ट्रेस ने पति पर आरोप लगाया है कि वो इंडिया में फेमस होने के लिए उनके नाम और सेलेब्रिटी स्टेट्स का फायदा उठा रहे हैं.
दलजीत का कहना है उनका नाम लेकर निखिल पब्लिसिटी पाना चाहते हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर दावा किया कि निखिल ने इंडिया में पीआर एजेंट हायर किया है.
उनका कहना है निखिल को पब्लिसिटी के लिए उनका नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बल्कि उन्हें डायरेक्ट मैसेज करना चाहिए.
एक्ट्रेस के मुताबिक, निखिल का पीआर हायर करना सबसे बड़ा मजाक है. उन्होंने 18 मार्च से पहले किसी को इंडिया में पब्लिसिटी के लिए हायर नहीं किया था.
दलजीत को उम्मीद है पीआर कंपनी के लीडर्स को निखिल के डेस्परेशन को समझना चाहिए जो एक परिवार की जिंदगी बर्बाद कर फेम पाने की कोशिश में है.
एक्ट्रेस का आरोप है निखिल ने मैरिड लाइफ को बर्बाद कर इंडियन कल्चर का मजाक उड़ाया है. केन्या की अथॉरिटी से विनती की है वो उनके और बेटे जेडन के लिए स्टैंड ले.
निखिल ने मई में दलजीत संग शादी खत्म होने की बात को कंफर्म किया था. उनके मुताबिक, एक्ट्रेस बेटे को लेकर इंडिया वापस लौटीं.
दलजीत कौर ने 18 मार्च को केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. उनकी ये शादी बस 10 महीने चली.