न्यूलीमैरिड दलजीत कौर शादी के बाद केन्या में हैप्पी लाइफ जी रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर रोमांटिक फोटो शेयर की है.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस पति संग रोमांटिक होती दिखी हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री की तारीफ हो रही है.
दलजीत और उनके पति निखिल दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं. मांग टीका, नेकलेस, बिंदी, ईयरिंग्स में सजी धजी एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है.
एक्ट्रेस ने डीप नेकलाइन व्हाइट ब्लाउज पहना है. इस पर पेस्टल कलर्स से थ्रेड एंब्रॉयडरी की गई है. निखिल व्हाइट-क्रीम शेरवानी में हैंडसम लगे.
कपल की ये फोटो प्री-वेडिंग शूट की है. तस्वीर में निखिल दलजीत के पीछे खड़े हैं. दोनों की ये प्यारी फोटो बेहद खूबसूरत है.
शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ जी भरकर एंजॉय कर रही हैं.
निखिल और दलजीत दोनों की ये दूसरी शादी है. कपल अब तीन बच्चों का पेरेंट है.
पहली शादी से निखिल के दो बच्चे हैं. वहीं दलजीत का एक बेटा है. एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी.
दोनों की लव मैरिज थी. बाद में उनका रिश्ता काफी बिगड़ गया था. फिर दोनों ने तलाक लिया. अब लाइफ में दूसरा मौका पाकर दलजीत खुश हैं.