पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी का जश्न जोरों-शोरों पर चल रहा है. एक्ट्रेस ने प्री वेडिंग फंक्शन्स में खूब रंग जमाया.
दलजीत आज अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ये दलजीत की दूसरी शादी है.
शादी से पहले दलजीत का हल्दी और मेहंदी का फंक्शन हुआ. एक्ट्रेस दोनों फंक्शन्स में स्टनिंग लगीं.
संगीत में भी दलजीत ने खूब धूम मचाई. एक्ट्रेस ने अपने संगीत में जमकर डांस किया.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दलजीत 'साजन जी घर आए' पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही हैं.
दलजीत को डांस करता देखकर उनके होने वाले पति उन्हें प्यार भरी नजरों से देखते रहे.
दलजीत के बाद निखिल ने भी संगीत में जमकर डांस किया. कपल के वेडिंग फंक्शन के वीडियोज किसी का भी दिन बना सकते हैं.
संगीत के फंक्शन में दलजीत अपने होने वाले हसबैंड निखिल संग रोमांटिक होती दिखीं. दलजीत ने निखिल को लिपलॉक किया.
दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया था. दलजीत का पहली शादी से 9 साल का बेटा भी है.
वहीं, निखिल की भी ये दूसरी शादी है. निखिल की पहली शादी से 2 बेटियां हैं. निखिल और दलजीत अब एक दूसरे संग नई शुरुआत कर रहे हैं.
दलजीत को दुल्हन के लुक में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.