27 March, 2023 PC: Instagram

दूसरी शादी के बाद ससुराल पहुंचीं दलजीत, केन्या में हुआ गृह प्रवेश-फूलों से सजा बेडरूम, बेटे-पति संग बसा रहीं नया घर

ससुराल पहुंचीं दलजीत


मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस अब अपना नया घर बसा रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

निखिल संग शादी करके दलजीत केन्या शिफ्ट हो गई हैं. दलजीत का बेटा भी उनके साथ केन्या में ही रहेगा. 

ससुराल पहुंचने पर दलजीत और उनके पति को स्पेशल सरप्राइज मिला. दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने गृह प्रवेश का वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि निखिल के परिवार ने न्यूली मैरिड कपल का रूम गुलाब की पंखुड़ियों से डेकोरेट करके उन्हें स्पेशल सरप्राइज दिया. 

दलजीत के पति ने केन्या में अपने नए घर का टूर भी कराया, जो किसी लग्जरी महल से कम नहीं है. 

एक वीडियो में दलजीत अपना लगेज भी अनपैक करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस नए घर में बसने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं. 

दूसरी शादी के बाद दलजीत अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. 

दलजीत ने निखिल से दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, जो चल नहीं पाई थी. 


दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है जेडन, वहीं, निखिल की भी पहली शादी से दो बेटियां हैं, जो अब एक्ट्रेस के साथ ही रहेंगी.