शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी रचाकर नया सफर शुरू किया है.
18 मार्च को एक्ट्रेस ने परिवार और खास दोस्तों के बीच निखिल के साथ सात फेरे लिए. दलजीत बेटे का हाथ थाम कर स्टेज तक पहुंची थी. एक्ट्रेस की इन खुशियों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
शादी के बाद कपल ने मीडिया के सामने आकर पोज दिए और उन्हें अपनी खुशियों में शरीक किया. पैपराजी के कैमरे पर दलजीत और निखिल ने एक-दूसरे को Kiss किया.
ये पहला मौका नहीं है जब कपल ने कैमरे के सामने रोमांटिक होकर लिपलॉक किया. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा गया है.
शादी के बाद कैमरे के सामने दलजीत का पति को Kiss करना यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये हमेशा Kiss ही करते रहते हैं.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि शालीन भनोट को छोड़कर निखिल से शादी क्यों की. किसी ने कहा कि दलजीत ने पैसों के लिए दूसरी शादी की है.
कई यूजर्स ने निखिल पटेल के एक्सप्रेशन देखकर कहा कि वो शादी से खुश नहीं लग रहे हैं. इसके अलावा कई लोग दलजीत के ब्राइडल लुक पर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
वेडिंग डे पर एक्ट्रेस ने लाल और सफेद रंग का जोड़ा पहना था. यूजर्स का कहना है कि इतने खूबसूरत दिन पर ऐसा लहंगा और ज्वैलरी कौन पहनता है. वहीं कई फैंस दलजीत के नए सफर पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने कहा था कि निखिल पटेल से शादी के बाद वो यूके शिफ्ट हो जाएंगी. कपल को शादी की ढेर सारी बधाई.