दूसरी शादी टूटने का दर्द सह रही हूं... बोली एक्ट्रेस, पति के अफेयर्स पर खोलेगी राज?

5 July 2024

Credit: Dalljiet Kaur

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी भी कामयाब नहीं रही. पति निखिल पटेल किसी SN नाम की महिला संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हैं. 

दलजीत की टूटी दूसरी शादी

जब एक्ट्रेस को पति के इस अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया. हालांकि, अभी तक उनकी शादी की सारी चीजें और सामान, वहीं केन्या में है. 

दलजीत की पोस्ट की ओर भी इशारा करती हैं कि वो तलाक ले रही हैं. हालांकि, दोनों के बीच क्या लीगल मैटर चल रहा है. इसके बारे में न तो दलजीत और न ही निखिल ने कुछ खास जानकारी दी है. 

अब दलजीत ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो हीलिंग प्रोसेस में हैं. लेकिन शादी टूटने की वजह को समझ पाने में उन्हें वक्त लगेगा. 

दलजीत ने लिखा- जो भी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो चाहते हैं मैं हील करूं. तो मैं उन्हें बता दूं कि मैं हील कर रही हूं, जिसमें समय लगता है. 

"सॉरी, लेकिन मैं निखिल नहीं बन सकती जो शादी टूटने के कुछ समय बाद ही अपने गर्लफ्रेंड के साथ रहने लगे. और उसे फर्क ही न पड़े. मैं हील होने में अपना समय लूंगी."

"इस फेज में जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, उनका मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. और हां, मेरी कहानी अभी पूरी नहीं हुई है. मैं लिख रही हूं. मेरा अगला चैप्टर अभी भी ड्राफ्ट में है जो मैं आप लोगों के सामने जल्द रखूंगी."