दलजीत कौर अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. सालों पहले वो पहली शादी टूटने के दर्द में थीं. पर आज हर वक्त उनके चेहरे पर मुस्कान होती है.
हैपिली मैरिड हैं दलजीत
एक्ट्रेस ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की है. निखिल के आने से दलजीत की लाइफ बदल चुकी है.
वे निखिल से बेशुमार प्यार करती हैं. दोनों बच्चों के साथ केन्या में सेटल हैं. एक्ट्रेस अपने पुराने सभी दर्द भुला चुकी हैं.
दलजीत ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पति के लिए खूबसूरत लाइन- 'तू है तो फिर और क्या चाहिए?' लिखी है.
अरिजीत सिंह के गाने की इन खूबसूरत लाइनों को दलजीत ने पति के नाम डेडिकेट किया है. वीडियो में वे काफी खुश दिख रही हैं.
दलजीत की ये पोस्ट फैंस के बीच छाई हुई है. दूसरी शादी के बाद से एक्ट्रेस हर मोमेंट को इंस्टा पर शेयर करती हैं.
वो कईयों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक लाइफ में हर किसी को खुश रहने का अधिकार है.
दलजीत का मानना है अगर मौका मिले तो शादी को दूसरा चांस दिया जाना चाहिए. निखिल संग वे खुश हैं.
एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. जो केन्या में एक्ट्रेस संग रहता है.