शादी के 3 महीने बाद दूसरे हनीमून पर दलजीत, बिताई लग्जरी लाइफ, किया एडवेंचर

27  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दलजीत कौर दूसरी शादी का हर लम्हा एंजॉय कर रही हैं. वो पति निखिल पटेल संग सेकंड हनीमून पर गईं.

फिर हनीमून पर गईं दलजीत

केन्या के मसाई मारा में कपल ने क्वॉलिटी टाइम एंजॉय किया. रोमांस से लेकर एडवेंचर तक, हर मोमेंट को जिया.

दलजीत ने इंस्टा पर इस शॉर्ट हनीमून की झलक दिखाई है. वो कहती हैं- हनीमून 2.0 पर अपने क्रेजी पार्टनर संग ट्रैवल करना फन था.

मसाई मारा की ये जर्नी आपके चेहरे पर स्माइल ला देगी. आपको जिंदगी भर की यादें दे जाएगी. दलजीत ने यहां के खाने, रोमांटिक ईवनिंग्स, रूम्स की तारीफ की.

कपल ने सफारी भी की. इसे उन्होंने बहुत एंजॉय किया. इस ट्रिप को दलजीत ने सबसे स्पेशल बताया है. 

दलजीत और निखिल ने मसाई मारा से शॉपिंग भी की. दोनों ने खूब एडवेंचर किया. कपल जकूजी में रोमांटिक हुआ. 

एक्ट्रेस के हनीमून वीडियो पर लोगों ने प्यार लुटाया है. उनकी जोड़ी की तारीफ की है.

शख्स ने लिखा- दूसरी शादी के बाद आपको इतना खुश देखकर अच्छा लग रहा है. आपकी जोड़ी बनी रहे.

मालूम हो, दोनों की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से दलजीत का 1 बेटा है और निखिल के दो बच्चे हैं.