दलजीत की दूसरी शादी में भी हुई खटपट? क्यों बोलीं- तन्हाई आपको जिंदगी में...

दलजीत की दूसरी शादी में भी हुई खटपट? क्यों बोलीं- तन्हाई आपको जिंदगी में...

1 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन नए वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे सुनकर फैंस को चिंता हो गई है.

दलजीत को पसंद है तन्हाई

इंस्टा पर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर कर कहा कि तन्हाई अच्छी होती है. इसमें वो पूल के अंदर चिल कर रही हैं.

एक्ट्रेस बिकिनी में दिख रही हैं. ओपन हेयर्स, पिंक लिपस्टिक, फंकी नेकपीस के साथ सनग्लासेज पहनकर वो टशन दिखा रही हैं. 

वीडियो में दलजीत कहती हैं- किसने कहा कि तन्हाई अच्छी नहीं होती. तन्हाई ही तो वो समय है जब आप अपने आप से मुलाकात करते हो. अपने बारे में जानते हो.

 तब जिंदगी आपको एक ऐसी सीख देती है, जो आपकी जिंदगी को सुलझा देती है. चाहे आप जानो या ना जानो आप ये जरूर जान जाते हो आपको जिंदगी में क्या नहीं चाहिए.

और बस वो ही तन्हाई आपको जिंदगी में खुश रहने की सबसे बड़ी सीख सिखाकर चली जाती है. एक्ट्रेस की इन बातों को फैंस इंस्पायरिंग बता रहे हैं.

यूजर्स ने एक्ट्रेस की आवाज की तारीफ की है. लेकिन कई लोग हैं जिन्हें एक्ट्रेस की तन्हाई का ये ऑडियो सुन चिंता सताने लगी. 

वे कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में सब ठीक नहीं चल रहा? उनकी तसल्ली के लिए बता दें एक्ट्रेस हैपिली मैरिड हैं.

दलजीत का ऑडियो उनकी पहली शादी के दर्द को दिखाता है. कैसे तन्हाई में उन्होंने खुद को जाना, गलतियों का उन्हें एहसास हुआ.

आज वो दूसरी शादी कर केन्या में शिफ्ट हो गई हैं. पति और बच्चों के साथ हर पल एंजॉय कर रही हैं.