विदेश में 3 बच्चों से परेशान हुईं दलजीत, क्यों बोलीं मैं काजोल हूं?

22 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर को परिचय की कोई जरूरत नहीं है. बिजनेस मैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी के बाद वो केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. 

विदेश में कैसी कट रही एक्ट्रेस की लाइफ 

विदेश में रहने के बावजूद हिंदुस्तान में उनके चर्चे होते रहते हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि केन्या शिफ्ट होने के बाद उनकी लाइफ कैसी कट रही है. 

दलजीत बताती हैं- अचानक तीन बच्चों की मां बनना बेहद दिलचस्प लग रहा है. लाइफ को लेकर उनके अपने नियम हैं. वो सब जानते हैं, लेकिन कुछ नहीं जानते.

'मैं बेटी अरियाना के बेहद करीब हूं. वो बहुत समझदार है. अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई है, उसे समझती है. वो संस्कृति का सम्मान करती है.'

'टीनेजर की मां होना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मैं निखिल से सीख रही हूं. मैं पंजाबी, ओवर लाउड और इंडियन मदर हूं.'

'कभी कभी लगता है कि मैं कभी खुशी कभी गम वाली काजोल हूं.'

केन्या में नई लाइफ शुरू करने पर वो कहती हैं- चीजें पहले से दिलचस्प हो गई हैं. पर मुझे नहीं पता कि आगे की लाइफ क्या होगी और मुझे क्या उम्मीद करनी चाहिए. 

'बस मुझे इतना पता है कि मैं पूरी लाइफ निखिल के साथ बिताने के लिए तैयार हूं, जिनसे मैं काफी प्यार करती हूं.'

दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. 2015 में दोनों का तलाक हो गया. शादी से कपल को एक बेटा जेडन हुआ, जो मां के साथ केन्या में रहता है.