फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

29 मई 2023

में

दूसरी शादी के बाद पति संग टाइम गुजारने को तरसीं दलजीत! मौका मिलते ही हुईं रोमांटिक

दूसरी शादी के बाद 40 साल की दलजीत की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दे डाली है. निखिल संग नई जिंदगी का आगाज करके एक्ट्रेस काफी खुश हैं.

पति संग दलजीत का डे आउट

दलजीत भले ही देश से दूर हैं, लेकिन वो अपनी जिंदगी के हर मोमेंट को फैंस संग शेयर करती हैं.

दजलीत ने अब हसबैंड निखिल पटेल संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं.

दलजीत तस्वीरों में पति संग काफी एक्साइडेट नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरों की स्माइल बता रही है कि वो दोनों एक दूजे का साथ पाकर कितने ज्यादा खुश हैं.

दलजीत ने कैप्शन में बताया कि उनके बच्चे फन एक्टिविटीज में बिजी हैं, ऐसे में उन्हें पति संग स्पेशल टाइम स्पेंड करने का मौका मिल गया है.

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और नो मेकअप लुक में दलजीत स्टनिंग लग रही हैं. तस्वीरों में वो मंगलसूत्र और चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिखीं

दलजीत की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों नजर का काला टीका लगा लो.

दूसरे यूजर ने लिखा- दलजीत आपकी स्माइल आपकी खुशी जाहिर कर रही है. अन्य ने लिखा- क्यूट कपल. कई लोग हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं.

वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि दलजीत ने निखिल संग दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस का पहले पति शालीन से तलाक हो चुका है.