दलजीत कौर शादी के बाद पति निखिल पटेल संग केन्या में बस गई हैं. एक्ट्रेस अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
दलजीत अपनी शादीशुदा जिंदगी के हर खूबसूरत मोमेंट को फैंस संग शेयर कर रही हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों को हर अपडेट दे रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesनई नवेली दुल्हन दलजीत ने अब पति निखिल संग अपना रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें भी तेज हो रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesदलजीत वीडियो में पति संग रोमांटिक डांस करते हुए कोजी होती दिख रही हैं. दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं.
दलजीत प्यार से पति निखिल को Kiss भी करती हैं. न्यूली मैरिड कपल का रोमांस और एक दूसरे के लिए प्यार देखते ही बनता है.
पति संग दलजीत का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर दिल हार रहे हैं.
दलजीत के चेहरे पर वेडिंग ग्लो और खुशी देखकर फैंस कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- दलजीत बहुत खुश लग रही हैं. किसी की नजर ना लगे. दूसरे यूजर ने लिखा- हर महिला सेकंड चांस डिजर्व करती है.
Pic Credit: Getty Imagesबता दें कि ये दलजीत की दूसरी शादी है. पहली शादी उनकी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन दोनों ने कुछ सालों बाद तलाक ले लिया था.
Pic Credit: Getty Images
पहली शादी से दलजीत का बेटा भी है, जो एक्ट्रेस के साथ ही रहता है. वहीं, निखिल की भी ये दूसरी शादी है. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.