01 April, 2023 PC: Instagram

पति संग डांस करते हुए रोमांटिक हुईं दलजीत, किया Kiss, शादी के बाद पति-बेटे संग केन्या में बसीं

पति संग रोमांटिक हुईं दलजीत 

दलजीत कौर शादी के बाद पति निखिल पटेल संग केन्या में बस गई हैं. एक्ट्रेस अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत अपनी शादीशुदा जिंदगी के हर खूबसूरत मोमेंट को फैंस संग शेयर कर रही हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों को हर अपडेट दे रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

नई नवेली दुल्हन दलजीत ने अब पति निखिल संग अपना रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें भी तेज हो रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत वीडियो में पति संग रोमांटिक डांस करते हुए कोजी होती दिख रही हैं. दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत प्यार से पति निखिल को Kiss भी करती हैं. न्यूली मैरिड कपल का रोमांस और एक दूसरे के लिए प्यार देखते ही बनता है. 

Pic Credit: Getty Images

पति संग दलजीत का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर दिल हार रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत के चेहरे पर वेडिंग ग्लो और खुशी देखकर फैंस कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

एक यूजर ने लिखा- दलजीत बहुत खुश लग रही हैं. किसी की नजर ना लगे. दूसरे यूजर ने लिखा- हर महिला सेकंड चांस डिजर्व करती है. 

Pic Credit: Getty Images

बता दें कि ये दलजीत की दूसरी शादी है. पहली शादी उनकी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन दोनों ने कुछ सालों बाद तलाक ले लिया था. 

Pic Credit: Getty Images


पहली शादी से दलजीत का बेटा भी है, जो एक्ट्रेस के साथ ही रहता है. वहीं, निखिल की भी ये दूसरी शादी है. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं. 

Pic Credit: Getty Images