25 Aug 2024
Credit: Instagram
इन दिनों दलजीत कौर लाइफ के मुश्किल फेज में चल रही हैं. डेढ़ साल पहले उन्होंने बड़े अरमानों के साथ बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी.
अफसोस दलजीत की दूसरी 10 महीने भी नहीं चली और उन्हें केन्या से सबकुछ छोड़छाड़ कर इंडिया वापस आना पड़ा.
दलजीत ने निखिल पर धोखा देने का आरोप लगाया है. दोनों का डिवोर्स केस अदालत तक पहुंच चुका है, जिस पर अब तक कोर्ट का फैसला आना बाकी है.
इस बीच एक्ट्रेस ने आगे बढ़ने का फैसला किया और उन्होंने अपना ट्रैवल व्लॉग शुरू किया है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दलजीत के पुराने जख्म ताजा हो गए.
दलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैन्स को कपड़ों का आउटलेट दिखाया है.
फोटो शेयर करते हुए दलजीत लिखती हैं कि एक साल बाद उसी जगह पर जहां से मैंने अपनी सो कॉल्ड शादी की शॉपिंग की थी.
दलजीत की पोस्ट बता रही है कि उनके दिल में टूटी शादी को लेकर काफी दर्द है. उन्हें इन जख्मों को भरने में काफी समय लगने वाला है.