Dalljiet 7

दूसरे पति ने घर से निकाला, पर EX हसबैंड ने नहीं दिया सहारा, दर्द में एक्ट्रेस, बोली- बेटे को भी...

AT SVG latest 1

22 OCT

Credit: Instagram

Dalljiet 4

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर लाइफ में मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी सिर्फ 10 महीने में टूट गई. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

dalljiet 27

एक्ट्रेस के दूसरे हसबैंड निखिल पटेल ने शादी मानने से ही इनकार कर दिया और उन्हें बेटे संग घर से निकाल दिया. ऐसे में दलजीत बेटे को लेकर केन्या से वापस मुंबई लौट आईं. 

shalin nimrit kkk14 1

अब Pinkvilla को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में दलजीत से पूछा गया कि क्या दूसरी शादी टूटने पर उनके एक्स हसबैंड शालीन ने उन्हें या बेटे को सपोर्ट किया?

इसपर दलजीत ने कहा- सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे सपोर्ट की जरूरत नहीं है. ये बात मैं मिस्टर भनोट (शालीन) को बताना चाहती हूं कि मुझे आपके सहारे की जरूरत नहीं है.

लेकिन शालीन अपने बेटे को एक कॉल कर सकते थे. उनका बेटा एक कॉल तो डिजर्व करता था, लेकिन उसे कभी अपने पिता की कॉल नहीं आई. 

दलजीत ने आगे कहा- जब से हमारा तलाक हुआ है ये हमेशा से एक पैटर्न रहा है कि जब भी वो जेडन से मिलना चाहते थे मैंने कभी मना नहीं किया.

एक सिंगल मदर होने के तौर पर मैं हमेशा बिजी रहती थी, लेकिन जब भी शालीन ने बेटे से मिलने की इच्छा जताई तो मैंने कभी ना नहीं कहा.

दलजीत ने आगे कहा- दूसरी शादी से पहले मैंने शालीन को निखिल से मिलवाया था, क्योंकि शालीन को पता था कि मैं शादी करना चाहती हूं.

दलजीत ने ये भी कहा कि दूसरी शादी के वक्त उन्होंने शालीन से कहा था कि जब भी बेटे से मिलना चाहें तो केन्या आकर उनके साथ रह सकते हैं. लेकिन शालीन ने कभी भी बेटे से मिलने के लिए उन्हें एक बार भी कॉल या मैसेज नहीं किया.

दलजीत ने कहा कि उन्होंने और उनके बेटे ने बहुत दर्द सहा है. अगर मुश्किल वक्त में शालीन बेटे से बात कर लेते तो उसे हिम्मत मिलती. लेकिन शालीन ने कोई कॉल नहीं की.