पति की बेवफाई को भूलीं, 5 महीने बाद ससुराल लौटीं दलजीत, दूसरी शादी टूटने से बचाएंगी?

12 June 2024

Credit: Instagram

दलजीत कौर ने 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. लेकिन 10 महीनों के अंदर उनकी गृहस्थी बिखर गई.

केन्या लौटीं दलजीत कौर

पति का साथ छोड़ एक्ट्रेस बेटे संग इंडिया लौटीं. पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को कॉल आउट किया. निखिल ने अपने घर से एक्ट्रेस की हर निशानी मिटाई.

दलजीत को नोटिस भेजकर केन्या वाले घर से अपना सारा सामान ले जाने को कहा. वरना सब चैरिटी में दान करने की बात लिखी.

इस लड़ाई झगड़े के बीच दलजीत ने फैंस को सरप्राइज किया है. एक्ट्रेस मुंबई से केन्या चली गई हैं. वहां से एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की है.

दलजीत ने इंस्टा स्टोरी पर केन्या में मौजूद अपनी गर्ल स्क्वॉड संग फोटो शेयर की. पोस्ट में लोकेशन को हाईलाइट किया. दोस्तों संग वो चिल करती दिखीं.

अब एक्ट्रेस पति निखिल से पैचअप करने केन्या लौटी हैं या फिर बस अपना सामान लेने वहां गई हैं, इसकी जानकारी नहीं है.

दलजीत का दावा है उनके पति का किसी SN नाम की मॉडल संग अफेयर चल रहा है. निखिल ने अपनी पोस्ट में कई बार SN मेंशन किया है.

एक्ट्रेस ने हालिया पोस्ट में पति से उन्हें SN नाम हाईलाइट कर पोक ना करने को कहा था. दोनों की सोशल मीडिया पर वॉर चल रही है.

दलजीत के एक्शन से लगता है वो ये शादी बचाना चाहती हैं. लेकिन निखिल पैचअप के मूड में नजर नहीं आते. वो लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.

निखिल इस शादी को भी नहीं मानते. उनके मुताबिक, ट्रैडिशनल वेडिंग उन्होंने की. लेकिन ये शादी लीगल नहीं कराई गई थी.

देखना होगा केन्या जाकर दलजीत पति निखिल संग अपने रिश्ते को किस मोड़ पर लेकर आती हैं. दोनों की ये दूसरी शादी थी.