24 JULY 2025
Photo: Instagram @kaurdalljiet
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने एक्टर शालीन भनौट से तलाक के बाद केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
हालांकि उनकी ये शादी सालभर भी नहीं चल पाई और वो सब छोड़ कर मायके वापस आ गईं. उनके तलाक का मामला कोर्ट में है.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
शादी के बाद दलजीत निखिल के साथ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं. जब उनके रिश्ते में खटपट की बात सामने आई तो लोगों ने कहा कि 'फेम के लिए तो शादी की थी.'
Photo: Instagram @kaurdalljiet
इस ट्रोलिंग पर दलजीत ने जवाब दिया है. फिल्मीज्ञान से एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उनकी शादी एक ऐसे इंसान से हुई थी जिसका इंडस्ट्री से कुछ लेना-देना नहीं था.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत बोलीं- लोगों ने कहा कि, इसने तो फेमस होने के लिए शादी की. अरे भाई मैंने शाहरुख खान से शादी नहीं की थी.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
'एक नॉन-इंडस्ट्री पर्सन जो अफ्रीका के एक छोटे से शहर नैरोबी में रहता है. जहां पर इंडिया, पैपराजी, टेलीविजन कुछ नहीं है.'
Photo: Instagram @kaurdalljiet
'मैं वहां पर गई सब छोड़छाड़ कर. तो मैं अपनी इंडस्ट्री से कितनी अटैच्ड हूं ये इसी से पता चलता है.'
Photo: Instagram @kaurdalljiet
'यही सब मैं नहीं चाहती थी, जो कुछ होने लगा था या कहा जाने लगा था. मैं बस एक अच्छी लाइफ चाहती थी.'
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत फिलहाल अपने बेटे जेडन के साथ मुंबई में ही रहती हैं. वो अब अपना व्लॉग 'माय सोल इन माय सूटकेस' भी बनाती हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet