2 बेटियों के पिता से की दूसरी शादी, बिजनेसमैन पति के लिए छोड़ा था देश, एक्ट्रेस को मिला धोखा, बोली- 4 महीने...

26 July 2025

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत कौर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

तलाक पर क्या बोली एक्ट्रेस?

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत की दो बार शादी हुई, मगर दोनों बार उनका तलाक हो गया. दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. मगर उनका रिश्ता लंबा चला नहीं. इस शादी से उनका एक बेटा भी है.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

पहली शादी टूटने के बाद दलजीत ने तलाकशुदा NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. शादी के वक्त निखिल की पहले से दो बेटियां थीं.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत ने निखिल की दोनों बेटियों को अपनाया था. मगर 10 महीने में ही उनका रिश्ता टूट गया. दलजीत ने निखिल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी में उन्हें चीट किया है. 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

अब Galatta India संग लेटेस्ट इंटरव्यू में दलजीत ने निखिल संग शादी और रिश्ता टूटने पर बात की है. दलजीत बोलीं- मैं एक अच्छा लड़की हूं. मेरा बेटा भी बहुत प्यारा है. 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

'दूसरी शादी करने के पीछे प्यार पाने से ज्यादा एक परिवार का साथ पाना मेरे लिए जरूरी था. जब मुझे पता चला था कि उनकी बेटियां हैं, तो मैं खुश हो गई थी.' 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

'मुझे लगा था मेरा बेटा है और अब मेरी बेटियां भी होंगी. मैं तो चिल्ला-चिल्लाकर बोलती थी इस चीज को... मुझे लगता था कि वाओ...मेरी फैमिली कंप्लीट हो गई. '

Photo: Instagram @kaurdalljiet

'निखिल ने मुझे कहा था कि मैं सिंगल फादर हूं. मैं इतनी मेहनत करता हूं. वो सुनकर मैंने भी कनेक्ट किया. मुझे लगा कि मैं भी तो यही करती हूं.' 

Photo: Instagram @kaurdalljiet

'इसलिए प्यार हो गया था, यही वजह है कि रिश्ता टूटने पर दिल भी दुखा. डेट करना तो आज के टाइम में बहुत आसान है. लेकिन दूसरे देश जाकर घर बसाना वो मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

'मेरी तरफ से प्यार बहुत ज्यादा था. लेकिन सामने से प्यार नहीं मिला.' दलजीत ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे के लिए दूसरी शादी की थी. मगर वो अपने लिए भी एक्साइटेड थीं.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत बोलीं- अगर निखिल 1% भी जेडन के साथ इस रिश्ते में ईमानदार होते तो वो हीरो बन जाते. मैं तो उनकी बेटियों के लिए सारी चीजें कर ही रही थी.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत ने कहा कि शादी के 3-4 महीने बाद उन्होंने रिश्ते में जो चीजें देखीं, उससे वो काफी परेशान हो गई थीं. दलजीत ने कहा कि उन्हें इंडिया लौटने के बाद पता चला कि उनके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हुआ है. 

Photo: Instagram @kaurdalljiet