टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हैं. निखिल पटेल संग दूसरी शादी के बाद वे हनीमून पर हैं.
कपल थाईलैंड में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. एक्ट्रेस इंस्टा पर अपनी फोटोज और वीडियो लगातार शेयर कर रही हैं.
दलजीत ने सोमवार को फैंस संग लाइव सेशन किया. यहां एक्ट्रेस ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. साथ ही लोगों के सवालों के जवाब दिए.
दलजीत ने ट्रोल्स के उन कमेंट्स पर भी रिएक्ट किया, जो कहते हैं एक्ट्रेस ने हनीमून के लिए बच्चों को अकेला छोड़ दिया.
लाइव सेशन में दलजीत ने बताया कि उनके बच्चे चिल कर रहे हैं. वे कहती हैं- बेटा बिल्कुल ठीक है.
''जेडन और आरी घर पर चिल कर रहे हैं. वैसे मुझे नहीं लगता दोनों घर पर रहते होंगे. आरी शॉपिंग में बिजी होगी और जेडन अपने साथ वक्त एंजॉय कर रहा होगा.''
एक यूजर ने दलजीत से उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में भी पूछा. जिसके जवाब में एक्ट्रेस बोलीं- हमारे पहले से तीन बच्चे हैं. ये काफी है.
दलजीत की बात से उनके पति भी सहमत दिखे. निखिल बोले- ये बहुत महंगा पड़ेगा. पति की बात सुन एक्ट्रेस हंसने लगती हैं.
दलजीत ने कहा हम लाइफ एंजॉय करना चाहते हैं. घूमना फिरना चाहते हैं. बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना हमारा मकसद है.