25 May 2025
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी.
पहली शादी से उन्हें एक बेटा जेडन हुआ, लेकिन बच्चा होने के कुछ साल बाद वो तलाक लेकर पति से अलग हो गईं.
पहली शादी टूटने के बाद 2023 में उन्होंने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी रचाई. पर एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी 9 महीने में टूट गई.
दूसरी शादी टूटना दलजीत के लिए बड़ा शॉक था. क्योंकि वो शादी के लिए इंडिया से अपना करियर छोड़कर केन्या शिफ्ट हुई थीं. फिल्मीबीट प्राइम को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी-तलाक को लेकर बात की है.
दलजीत ने कहा कि 'पहली शादी बहुत हल्की उम्र में हुई थी. मैंने, शालीन के साथ नच बलिए किया था. इसके बाद हर ओर से शादी का प्रेशर आने लगा और मैंने शादी कर ली.'
'पर चीजें वैसी नहीं हुई जैसी सोची थी. इसके बाद सबने कहना शुरू किया कि तुम्हारा बेटा है, तुम्हें बेटे के लिए दूसरी शादी का सोचना चाहिए.'
'जब निखिल मिले, तो मैं बहुत खुश थी. मैंने सोचा टीवी बहुत कर लिया. अब मैं अपनी फैमिली देखूंगी और मैं सबकुछ छोड़ कर केन्या चली गई.'
'मैंने 42 की उम्र में दूसरी शादी की और निखिल 45 के थे. हम दोनों इतने समझदार थे कि चीजें अच्छे तरीके से कर सकते थे. लेकिन उन्होंने जो ओछी हरकत की वो नहीं करनी चाहिए थी.'
दलजीत का दावा है कि निखिल ने उन्हें धोखा दिया. वहीं निखिल का कहना है कि दलजीत खुद को केन्या में अडजस्ट नहीं कर पाईं.