Source: Instagram
20 Feb 2023
तलाक के बाद डेट से भाग जाती थी एक्ट्रेस, 7 साल बाद 2 बच्चों के पिता से कर रही दूसरी शादी
दूसरी शादी करने वाली हैं दलजीत
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही निखिल पटेल संग दूसरी शादी करने वाली हैं.
दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों अलग हो गए.
तलाक के बाद दलजीत रिलेशनशिप को लेकर काफी डरने लगी थीं. निखिल पटेल को नया हमसफर चुनने में उन्हें करीब 7 साल का समय लगा.
हालांकि, दलजीत ने तलाक के बाद कई लोगों को डेट करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.
एक्ट्रेस ने कहा- मैंने डेट्स पर जाने के लिए खुद को मजबूर किया, लेकिन मैं भाग जाती थी.
दलजीत ने ये भी कहा कि वो डेट्स पर जाने के बाद उस इंसान को ब्लॉक कर देती थीं.
दलजीत ने कहा कि पहले वो अपने बेटे के लिए एक पिता चाहती थीं, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक पार्टनर की भी जरूरत है.
Video Credit: Instant Bollywood
दलजीत निखिल से एक पार्टी में मिली थीं. एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने सगाई कर ली.
Video Credit: Instant Bollywood
अब जल्द ही निखिल और दलजीत शादी रचाएंगे. निखिल की पहली पत्नी से दो बेटियां भी हैं.
Video Credit: Instant Bollywood