दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद पति संग खूबसूरत जिंदगी बिता रही हैं. दोनों का रोमांस सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना रहता है.
फिर हनीमून पर गईं दलजीत
शादी के तीन महीने बाद अब एक्ट्रेस फिर से हनीमून पर गई हैं. इसे उन्होंने हनीमून 2.0 बताया है. दलजीत फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन मसाई मारा गई हैं.
इंस्टा पर एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. कपल प्यार में डूबा नजर आया.
दलजीत पति का हाथ थामे दिखीं. दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहारते दिखे. कपल ने अपने होटल के सामने लिपलॉक भी किया.
पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर कर दलजीत ने बताया कि मसाई मारा के जिस होटल में वो ठहरे हैं वहां से खूबसूरत नजारा दिखता है. हॉस्पिटैलिटी अद्भुत है.
उन्होंने लिखा- ये हमारे हनीमून 2.0 की शानदार शुरुआत है. पति पर प्यार लुटाते हुए वो लिखती हैं- निखिल आपके साथ हर मेमोरी बेहद खूबसूरत है.
कमेंट बॉक्स में लोग कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- इनको किसी की नजर ना लगे.
यूजर्स दलजीत और निखिल को इंस्पिरेशन बता रहे हैं. किसी ने कमेंट में पूछा- आप बच्चों को कहां छोड़कर आए?
दलजीत और निखिल दोनों की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी.