पति को 10 महीने में छोड़ा, शादी टूटने का गम भुला रहीं दलजीत, बेटे संग घूमने निकलीं

16 Aug 2024

Credit: Instagram

दलजीत कौर की शादीशुदा लाइफ में विवाद चल रहा है. दूसरी शादी में एक्ट्रेस को पति से धोखा मिला है.

मूव ऑन कर रहीं दलजीत

10 महीने चली उनकी इस शादी का स्यापा अभी चालू है. पति निखिल पटेल के साथ उनकी जंग जारी है. दोनों एक-दूसरे से लीगली लड़ रहे हैं.

शादी की इन परेशानियों से जूझने के बाद अब दलजीत शांति की तलाश में बेटे संग निकल चुकी हैं. उन्होंने अपनी नई जर्नी शुरू की है.

वो ट्रैवल व्लॉग प्रोजेक्ट कर रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस पूरे देश में घूमेंगी. मतलब वो वर्किंग वेकेशन पर होंगी. इस जर्नी में बेटा भी उनके साथ होगा.

टाइम्स नाउ से बातचीत में दलजीत ने कहा- मैं नया ट्रैवल और फूड व्लॉग शुरू कर रही हूं. जिस अंधेरे में मैं फंसी हूं ट्रैवल ही एक जरिया है उससे बाहर निकलने का.

अब घूमने के साथ काम होगा. इस प्रोजेक्ट के लिए काफी पहले मुझे अप्रोच किया गया था लेकिन तब मैं कुछ नया शुरू नहीं करना चाहती थी.

मेरे पास घर नहीं है लेकिन अब ये दुनिया ही मेरा घर होगी. ओशो ने भी कहा है जब अशांति और दुख चारों तरफ हो, वो बेस्ट टाइम है जब हमें अपने अंदर झांकना जरूरी है.

वक्त आ गया है मेरे मन की शांति पाने और बेटे को इससे बाहर निकालने का. एक्ट्रेस ने बताया उनके पास और भी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका खुलासा वो बाद में करेंगी.

दलजीत की इस नई जर्नी को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. फाइनली एक्ट्रेस को लाइफ में मूव ऑन करते देख उनके चाहने वाले खुश हैं.