फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद केन्या में बस गई हैं. लेकिन देश से दूर होकर भी वो फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.
पति की इस हरकत से परेशान हुईं दलजीत
दलजीत की दूसरी शादी को सिर्फ 2 महीने ही गुजरे हैं, लेकिन एक्ट्रेस के पति उन्हें टाइम देने के बजाए कहीं और ही बिजी हैं.
अरे...ऐसा हम नहीं, बल्कि दलजीत ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है. एक्ट्रेस ने स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं.
पहले वीडियो में दलजीत बताती हैं कि उनके हसबैंड ट्रैवल कर रहे हैं, पति से दूर होकर एक्ट्रेस उन्हें काफी मिस कर रही हैं.
अकेले घर में दलजीत का समय गुजारना भी मुश्किल हो गया हैं. ऐसे में वो पेंटिंग करके खुद को बिजी रख रही हैं.
दूसरे वीडियो में दलजीत अपने पति की अटेंशन पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन निखिल अपने फोन पर ही बिजी हैं.
दलजीत के ज्यादातर वीडियोज में निखिल फोन पर ही बिजी नजर आते हैं. हालांकि, उन्हें पति की इस बात से कोई खास परेशानी नहीं है.
दलजीत पति और बेटे संग केन्या में काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए घर की झलक भी फैंस को दिखाई.
बता दें कि निखिल पटेल संग दलजीत ने दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस का पहले पति शालीन भनोट से तलाक हो चुका है. दूसरी शादी के बाद वो काफी हैप्पी जोन में हैं.