बेटे-पति संग बिकिनी में चिल कर रही 40 साल की एक्ट्रेस, दूसरी शादी के बाद विदेश में बसी

10 OCT 2023

Credit:  Dalljiet Kaur Instagram

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.

दलजीत का वीडियो वायरल

दलजीत अब बेटे जेडन और पति निखिल पटेल संग केन्या में रहती हैं. दूसरी शादी के बाद वो विदेश में बस गई हैं.

हालांकि, देश से दूर होकर भी वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट वायरल रहते हैं.

दलजीत ने अब बेटे और पति संग अपना एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस फैमिली संग बीच पर चिल करती दिख रही हैं.

वीडियो में दलजीत बिकिनी पहने देखी जा सकती हैं. न्यूड मेकअप और हवा में उड़ते बालों में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

हालांकि, बेटे के सामने दलजीत का बिकिनी पहनकर घूमना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा. दलजीत को कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. 

बता दें कि 40 साल की दलजीत ने इसी साल मार्च में निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी.

एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट संग हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया. तलाक लेकर दोनों अलग हो गए. 

दलजीत और शालीन का एक बेटा भी है, जो अब एक्ट्रेस के साथ केन्या में ही रहता है. दूसरी शादी करके दलजीत एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.