फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कहते हैं कि शादी और प्यार की कोई उम्र नहीं होती. टीवी के इन सितारों ने भी इस बात को सच कर दिखाया है.
इन स्टार्स ने रचाई दूसरी शादी
कई टीवी एक्ट्रेसेस और एक्टर ऐसे हैं, जिन्हें पहली शादी टूटने के बाद फिर से प्यार हुआ.
इन सितारों ने 40 की उम्र के बाद दूसरी शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया. कौन हैं ये सितारे आइए जानते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दलजीत कौर का आता है, जिन्होंने 18 मार्च 2023 को निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई है.
शालीन भनोट संग पहली शादी टूटने के बाद दलजीत ने 40 साल की उम्र में निखिल से दूसरी शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया. दलजीत अब केन्या में शिफ्ट हो गई हैं.
टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने चांदनी कोठी संग 43 की उम्र में दूसरी शादी रचाई है. सचिन और चांदनी ने फरवरी 2023 में सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामा.
सचिन की पहली शादी एक्ट्रेस जूही परमार से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था. सचिन और जूही की 10 साल की बेटी है.
अनुपमा फेम एक्टर रुशद राणा ने 43 साल की उम्र में केतकी वालावलकर संग मराठी रीति-रिवाजों से 4 जनवरी 2023 को शादी रचाई.
केतकी संग रुशद ने दूसरी शादी रचाई है. एक्टर ने पहली शादी साल 2010 में की थी, लेकिन शादी के 3 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी 40 की उम्र में अपनी लव लाइफ को दूसरा मौका दिया. एक्ट्रेस ने शलभ दांग संग दूसरी शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की.
शलभ से पहले काम्या की शादी बंटी नेगी से हुई थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. काम्या की पहले पति से एक बेटी भी है, जो एक्ट्रेस के साथ रहती है.
दो शादियां टूटने के बाद राहुल महाजन ने 40 की उम्र में Natalya संग शादी रचाई. राहुल अपनी तीसरी पत्नी संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
राहुल महाजन की पहली शादी 2 साल तक चली थी और दूसरी शादी 5 साल तक. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में प्राइवेट सेरेमनी में Natalya संग तीसरी शादी रचाई. दोनों काफी खुश हैं.