दलजीत कौर फिलहाल मुंबई में हैं. दूसरी शादी के 4 महीने बाद वो केन्या से मुंबई अपने मायके लौटी हैं.
मुंबई में दलजीत
दलजीत के साथ उनका बेटा जेडन भी नाना-नानी से मिलने आया है. वैसे एक्ट्रेस का ये ऑफिशियल ट्रिप है.
वो काम के सिलसिले में इंडिया आई हैं. उनके पति निखिल पटेल केन्या में ही हैं. पति से दूर रहना एक्ट्रेस के लिए मुश्किल हो रहा है.
दलजीत ने इंस्टा स्टोरी पर पति को याद करते हुए पोस्ट लिखा है. वे गाड़ी में बैठी हैं. उदास लग रही हैं.
उन्होंने लिखा- मिसिंग यू निखिल, तुम्हारे पास आने का इंतजार नहीं हो पा रहा. दलजीत वीडियो में मायूस दिख रही हैं.
पति की उन्हें कितनी याद सता रही है, ये वीडियो में साफ नजर आता है. वहां केन्या में निखिल भी अपनी पत्नी को मिस कर रहे हैं.
शादी के बाद पहली बार कपल दूर हुआ है. इसलिए याद आना तो लाजमी है. फैंस भी दलजीत और उनके पति का रीयूनियन देखने को बेताब हैं.
4 महीने बाद मुंबई आकर दलजीत इमोशनल हुई थीं. मां-पापा के साथ वो आजकल रह रही हैं. उनपर प्यार लुटा रही हैं.
दलजीत मायके में एंजॉय कर रही हैं. उनका बेटा भी नाना-नानी संग चिल कर रहा है.