5 April, 2023 Photos: Instagram

दूसरी शादी के वक्त इमोशनल हुई थीं दलजीत, बोलीं- जब सिंदूर मंगलसूत्र...

केन्या शिफ्ट हुईं दलजीत

एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद पति निखिल पटेल संग केन्या में खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

ई-टाइम्स से बातचीत में कपल ने मैरिड लाइफ पर बात की. निखिल ने बताया कि शादी के दिन दलजीत को दुल्हन के लिबास में देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.

एक्ट्रेस के मुताबिक, जब बेटा जेडन उनके साथ मंडप में एंट्री कर रहा था वो मोमेंट बहुत इमोशनल था. बाकी सिंदूर, मंगलसूत्र पहनते वक्त भी वे इमोशनल हो गई थीं.

दलजीत ने बताया कि वो गुजराती ब्राइड बनी थीं, इसलिए उन्होंने व्हाइट आउटफिट पहना था. शादी के दिन चूड़ा पहना था, जो कि पंजाबी ट्रैडिशन है. 

इंटरव्यू के दौरान दलजीत और निखिल ने बताया कि शालीन बेटे जेडन की नई लाइफ को लेकर खुश हैं.

दलजीत के मुताबिक, उनके और शालीन के लिए जेडन की खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है. इस बारे में उनकी और शालीन की बात हुई थी. जेडन के लिए शालीन खुश है.

निखिल-शालीन भी मिले थे. दोनों ने बेटे जेडन के फ्यूचर पर डिस्कशन किया था. शालीन ने निखिल से कहा था- तुम जेडन को वो चीजें दे सकते हो जो मैं नहीं दे सकता.

दलजीत ने कहा कि अगर शालीन लाइफ में फिर से सेटल होते हैं, तो उनसे ज्यादा कोई खुश नहीं होगा. 

वे कहती हैं- हमारे तलाक को 7 साल हो गए हैं. हमने मूव ऑन कर लिया है. अगर शालीन को कोई मिलती है तो मुझे खुशी होगी.